जयपुर: देश में बाल विवाह जैसी सामाजिक प्रथा के खिलाफ भले ही बुलंद आवाज उठाई जा रही हो लेकिन अभी भी ये प्रथा पूरी तरह बंद नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि लड़के और लड़की की शादी की उम्र भले ही कानूनी रूप से तय हो लेकिन फिर भी इस तरह के मामले सामने आ जाते हैं जहां नियम-कानून को तोड़ा जा रहा हो। कुछ ऐसा ही राजस्थान के बांसवाड़ा में हुआ।
पाकिस्तान की 'गूगली' पर सुषमा स्वराज ने जड़ा छक्का, कुरैशी को दिया करारा जवाब
यहां बता दें कि बांसवाड़ा के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े का प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि उनकी उम्र शादी के लायक नहीं थी लेकिन इस शादी को पूरा करने की और गिरफ्तारी से बचने की भरपूर कोशिश हुई। वहीं इस प्रेमी जोड़े ने अपने परिवारवालों को शादी के लिए राजी तो कर लिया लेकिन शादी के ही दिन जैसे ही चाइल्ड लाइन के पास यह खबर पहुंची को अधिकारी शादी रूकवाने पहुंच गए। दूल्हा तो खेत में भाग गया, वहीं इसे घटना को दबाने और अधिकारियों को धोखा देने के लिए दुल्हन की मां ने शादी का जोड़ा पहना और ऐसे जताया कि जैसे वही दुल्हन है। हालांकि सच सामने आ गया और शादी रोक ली गई।
जम्मू कश्मीर: अखनूर इलाके में फटी बारूदी सुरंग, गश्त दे रहे दो जवान शहीद
गौरतलब है कि यह घटना चित्र डुंगरी में हुई है जहां 16 साल की लड़की की शादी घलकीया गांव के 20 साल के लड़के से की जा रही थी। रस्में चल रही थी तभी एकीकृत बाल विकास योजना की टीम पहुंची। गिरफ्तारी से बचने के लिए दूल्हे ने अपने साफा फेंका और खेतों की तरफ भाग गया। लड़की की मां ने दुल्हन की तरह खुद को पेश किया लेकिन सच छुप न सका।
खबरें और भी
जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से दबंगों ने गिराई दीवार, मलबे में दबने से एक मासूम की मौत
मुरादाबाद में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दो बुजुर्ग बहनों की हुई हत्या
किसान आंदोलन के दौरान महाराष्ट्र के एक अन्नदाता की मौत, दिल्ली के पुलिस महकमे में हड़कंप