जानिये हनुमान जी के पंचमुखी अवतार लेने के पीछे की सच्चाई

जानिये हनुमान जी के पंचमुखी अवतार लेने के पीछे की सच्चाई
Share:

जब भगवान राम माता सीता के लिए लंका पार कर गए तब भगवान राम-लक्ष्मन और हनुमान का पराक्रम सुनकर रावण चिंतित हो उठा। इसके अलावा उसे Qअपनी हार को स्पष्ट देखकर वह अपने दो राक्षस भाइयों अहिरावण और महिरावण के पास गया। अहिरावण और महिरावण तंत्र-मन्त्र और छल-बल कौशल में निपुण थे। वही रावण के अनुसार ये दोनों राम-लक्ष्मण का सफाया कर देंगे। इसके अलावा क्या है कहानी:फिर अहिरावण और महिरावण छल पूर्वक नींद में सो रहे राम और लक्ष्मण को पाताल ले गए जिससे वहां जाकर उनकी बलि देकर उन्हें खत्म कर सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की  जब हनुमान राम-लक्षमण की खोज में पाताल पहुंचे।इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि अहिरावण और महिरावण की शक्ति पांच दीपों में बसती थी और उनको हराने के लिए उन दीपों को एक साथ बुझाना जरुरी था जो कि पाँच अलग-अलग दिशा में रखे हुए थे। वही पंचमुखी हनुमान रूप:हनुमान ने इन पांचो दीपों को एक साथ बुझाने के लिए पंचमुखी रूप धारण कर लिया। उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम दिशा में गरुड़ मुख, आकाश की ओर हयग्रीव मुख और पूर्व दिश में हनुमान मुख धारण कर लिए।

पंचमुखी हनुमान रूप के बाद हनुमान ने पाँचो मुख से एक साथ पाँचों दीपक बुझा दिए। आपकी जानकारी के लिए बता  दें की  समाप्त हो गयी राक्षसों की शक्तियां:इस तरह दोनों राक्षसों की शक्तियां समाप्त हो गई और दोनों राक्षसों मारे गए। और राम-लक्ष्मण को सही सलामत राक्षसों की कैद से छुड़ा लिया गया।वही  इस तरह भगवान राम और लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी हनुमान रूप धारण किया था।

देवभूमि में रावण से जुड़ी निशानियां होने का दावा, शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था तप

Maha shivaratri 2020: ऐसा चमत्कारी शिवलिंग जिसका हर महाशिवरात्रि पर बढ़ता है आकर

एक चुटकी में अमीर बना देती है इस पेड़ की जड़, आज ही ले आए घर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -