भूगोल में करियर बनाने के लिए, इस तरह करे तैयारी

भूगोल में करियर बनाने के लिए, इस तरह करे तैयारी
Share:

आज के दौर में मानव जिसमे चाहे उस क्षेत्र में करियर बना सकता हैं. हर क्षेत्र में आज करियर की ढेरो संभावनाए मौजूद हैं. परन्तु, यदि आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों आदि के बारे में जानने का शौक है, तो भूगोल विषय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. भूगोल में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं. अतः अगर आप भूगोल क्षेत्र में करियर को दिशा प्रदान करना चाहते है, तो आप अभी से अपनी तैयारियों को शुरू कर दे. साथ ही इन उपायों को अपनाने से आप निश्चित भूगोल में एक सफल करियर बना सकते हैं.

- आज का हर मानव सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ हैं. अतः आप भी इंटरनेट के माध्यम से भूगोल सम्बंधित ढेरों जानकारी जुटा सकते हैं. जैसे कि विश्व के विभिन्न देशों की राजधानियों के नाम और विभिन्न देशों में नदियों, महासागरों के नाम इत्यादि. 

- आप देश-विदेश से सम्बंधित भिन्न-भिन्न प्रकार की किताबें पढ़ें. जिनमे विभिन्न देशों, महासागरों और मौसम से संबंधित जानकारी मौजूद हो.

- हमेशा पढ़ने की शुरुआत सरल किताबों से करे. अर्थात जिन किताब या ज्ञान को आप जल्दी समझ जाए, उन्हें पहले पढ़े. 

- प्रतिदिन समाचार पत्र, और साप्ताहिक पत्रों से भी जानकारी जुटाए. 

- पुस्कालय का सहारा भी आपकी बहुत मदद करेगा. पुस्तकालय में मौजूद किताबों में भूगोल की गहरी जानकारी मौजूद रहती हैं. 

- पढाई के समय एटलस का उपयोग अवश्य करें.

- मैप को अपने आस-पास जरूर जगह दे. इसके लिए बेहतर है अपने घर में वर्ल्ड मैप दीवार पर चिपका दे. 

- विश्व के अलग-अलग राष्ट्र के ध्वजों का भी अध्ययन करे.  

यें भी पढ़ें-

स्कूल को सौंपा ब्लैंक चेक, ताकि छात्राओं की पढाई बेहतर रूप में हो

वह शिक्षा बेकार हैं, जो समाज से अछूती हो: प्रो. दीक्षित

यहां निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 21000 रु होगा वेतन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -