शादी का दिन न सिर्फ लड़की बल्कि लड़कों के लिए भी बहुत ही ज्यादा खास बन जाता है। इस दिन के उपरांत से दोनों की जिंदगी बदल जाती है। शादी के उपरांत से कपल एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताते हैं और खूब सारी यादें एकत्रित करते हैं। वो अपने हर दिन को खास बनाने का प्रयास करते है। विवाह के उपरांत शादी की सालगिरह का दिन ऐसा होता है, जिसका इंतजार हर कपल को ही होता है। शादी की सालगिरह मनाने का मुख्य उद्देश्य पति-पत्नी के बीच के प्यार, विश्वास और साथ बिताए गए वक़्त को सम्मानित करना और उसकी खुशी को खुलकर मनाना है। यह दिन उनके वैवाहिक जीवन के एक और सफल वर्ष का प्रतीक होता है।
इसी के चलते इस दिन कपल्स अपने पार्टनस को तोहफे भी दे रहे है, और उन्हें उनके खास होने का एहसास कराते हैं। ऐसे में यदि आपकी शादी की सालगिरह भी आ रही है तो आप अपने पार्टनर के लिए अपना कमरा भी सजा सकते हैं। हम आपको कमरा सजाने के कुछ आइडिया देने वाले है।
रोमांटिक लाइटिंग का इस्तेमाल करें: अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक लाइटिंग से कमरे को सजाने का प्लान बनाएं। इसके लिए कमरे में फेयरी लाइट्स या कैंडल्स का उपयोग करें। इसके लिए बैटरी ऑपरेटेड टी-लाइट्स और सुगंधित मोमबत्तियां माहौल को रोमांटिक बनाने का काम करती है। बाजार में हार्टशेप लाइट्स भी मिल जाएंगी, जोकि आपके कमरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बहदाने का काम करते है।
फूलों से सजाएं कमरा: इतना ही नहीं अपने बेड या दीवारों पर फ्रेश फूलों या आर्टिफिशियल फ्लॉवर लगाकर सजाएं। इसके साथ-साथ आप गुलाब की पंखुड़ियां बेड और फर्श पर बिखेर पाएंगे। यदि आप आर्टफिशियल फूलों की जगह असली फूलों का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपका कमरा महक जाएगा।
शादी की तस्वीरों का करें इस्तेमाल: वहीं शादी का दिन हर कपल के लिए बहुत ही ज्यादा खास है। ऐसे में आप शादी की तस्वीरों से अपना कमरा सजा पाएंगे। जिसके साथ साथ आपके खास पलों की फोटोज को एक स्ट्रिंग या फोटो वॉल पर लगाएं। आप फोटो फ्रेम या स्लाइड शो का इंतजाम भी कर पाएंगे।
कुशन का करें इस्तेमाल: इतना ही नहीं अपने साधारण के कमरे को प्यार के रंग में रंगने लग जाए। इसके लिए आप कमरे के पर्दों को लाल या सफेद रंग के साथ बदल दें। बेड पर हार्ट-शेप्ड कुशन या खास कस्टमाइज्ड कुशन रखें। इन कुशन पर अपनी और अपने की फोटोज लगा लें।
गुब्बारों का इस्तेमाल: वहीं ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अपने कमरे को अलग तरीके से सजाना है तो छत या दीवारों पर हीलियम बलून लगाकार सजाएं। हैप्पी एनिवर्सरी वाले फॉइल बलून्स का उपयोग करें। इन गुब्बारों पर भी आप अपनी यादगार फोटोज भी लगवा सकते हैं
पर्सनल टच: कमरे को सजाने के साथ-साथ अपने पार्टनर के लिए एक खास संदेश या कविता भी लिख सकते है। इस कविता या फिर लेटर को दीवार पर चिपका दें। उन्हें सरप्राइज देने के लिए एक वीडियो मेसेज भी प्ले कर सकते है। ये छोटे-छोटे आइडियाज आपकी शादी की सालगिरह को और भी खास और यादगार बना सकते है।