विंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ अदालती मामले में मिली अपनी जीत की चिंगारी को हवा देने की सोची है. क्रिस ने एक पर्सनल इंटरव्यू के दौरान ये वादा किया है कि वो इस सारे मामले का राज दुनिया के सामने खोल देंगे लेकिन वो ऐसा तभी करेंगे जब उन्हें इसके लिए मोटी रकम दी जाएगी.
गौरतलब ही कि, टी-20 क्रिकेट के इस सुपरस्टार खिलाड़ी पर सिडनी मार्निंग हेरल्ड और द ऐज के प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने पिछले साल अपनी कई खबरों में आरोप लगाया था कि गेल एक महिला मसाज थेरेपिस्ट के सामने नंगे हो गए थे. जिसके बाद गेल ने इस मीडिया ऑर्गनाइज़ेशन पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था.
लेकिन न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने मानहानि का मामला गेल के पक्ष में सुनाया. भारतीय न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 'गेल पहले ही अपनी कहानी बेचने की पेशकश कर चुके हैं और इसके लिए उन्होंने शुरूआती कीमत 300,000 अमेरिकी डॉलर रखी है.' वहीं क्रिस गेल ने आज ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पास बयां करने के लिए एक बेहद दिलचस्प सफल कहानी है.'
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए पांडिया, इनको मिला मौका
दिनेश चांदीमल के बचाव में आगे आए गुरूसिंघा
'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री
श्रीकांत ने भारतीय बैडमिंटन का भविष्य बताया बेहतर