क्रोधित शनि का शांत करने के लिए सावन के पहले शनिवार अपना लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा 

क्रोधित शनि का शांत करने के लिए सावन के पहले शनिवार अपना लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा 
Share:

इस सावन का आरम्भ 22 जुलाई से हो गया है तथा समापन 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन के दिन होगा. ऐसा कहा जाता है सावन में जो भी जातक व्रत रखता है, उसकी महादेव सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. साथ ही महादेव की इसी विशेष कृपा के लिए सावन में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. इस बार सावन बहुत ही विशेष माना जा रहा है क्योंकि सावन में 72 वर्ष पश्चात् प्रीति योग, आयुष्‍मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. वहीं, गजकेसरी योग भी बनने जा रहा है. वही सावन के महीने में आने वाले शनिवार का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन शनि पर सरसों का तेल, दान पुण्य आदि धार्मिक कर्म करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं क्रोधित शनि को शांत करने के लिए सावन के महीने में हर शनिवार पर कौन से उपाय करें.

सावन शनिवार का महत्व
सावन शिव जी एवं शनिवार शनि देव को प्रिय है. शनि देव ने शिव जी को अपना गुरु माना है. मान्यता है कि सावन के शनिवार को खास उपाय से संतान संबंधी हर परेशानी दूर हो सकती है. आर्थिक समस्याएं तथा कर्ज से छुटकारा प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य और आयु की रक्षा का वरदान प्राप्त होता है. साढ़ेसाती (Sade sati) और ढैय्या (Dhiaya) के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

सावन शनिवार उपाय
मेष- महादेव को बेलपत्र चढ़ाएं तथा शनि मंत्र का जप करें.
वृष- पीपल के नीचे दीपक जलाएं. नमः शिवाय का जप करें.
मिथुन- शनि स्तोत्र का पाठ करें. मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं.
कर्क - अन्न का दान करें. जरुरतमंदों में यथाशक्ति सहायता करें. 
सिंह- सावन शनिवार को आप सरसों के तेल का दान करें.
कन्या- महादेव को बेलपत्र चढ़ाएं. दीपक जलाएं.
तुला- काली दाल का दान करें. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक- शनि चालीसा का पाठ करें. छाया दान करें.
धनु- सावन में शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें.
मकर- शिव जी को जल अर्पित करें और 4 घी के दीपक जलाएं.
कुम्भ- .काली चीजों का दान करें, इससे शनि दोष से राहत प्राप्त होती है.
मीन- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के उपाय से बचने के लिए शनि मंत्र का जाप करें. शिव जी का दूध से अभिषेक करें.REWRITE this ARTICLE without any grammatical mistakes

बेहद खास है सावन का बुधवार, इन उपायों को अपनाने से बनी रहेगी सुख-समृद्धि

सावन में होगा शुक्र देवता का गोचर, इन राशियों के लिए है बेहद शुभ

सावन पर आज रात इन दिशाओं में रखें दीया, घर में होगी धन वर्षा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -