नई दिल्ली - केंद्र सरकार द्वारा 8 नवम्बर को बन्द किये गए 500 और 1000 के पुराने नोट आज आधी रात से बन्द हो जाएंगे. इन नोटों को आज 24 नवम्बर की आधी रात तक पेट्रोल पंपों, अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स व कुछ अन्य जगहों पर लिया जाएगा. लेकिन इसके बाद यह समय सीमा खत्म हो जाएगी. वैसे पुराने नोट 31 दिसंबर तक बैकों में जमा किए जा सकेंगे साथ ही बैंकों में इन्हें 31 दिसंबर तक बदलवाया जा सकता है. सरकार इस बारे में कोई और नया फैसला लेती है तो उसकी घोषणा आज गुरुवार को हो सकती है.
बता दें कि इधर आज नोटबन्दी का 16 वां दिन है और लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है और दूसरी ओर विपक्ष के तेवर अभी भी तीखे ही हैं.सूत्रों के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि सरकार गुरुवार को अस्पतालों और पेट्रोल पंप पर इनके चलन की तारीख को लेकर कोई फैसला ले सकती है.
ऐसी दशा में जबकि पुराने नोट आज आधी रात से बन्द हो रहे हैं, लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प बचेगा कि इन नोटों को वो बैंकों या डाकघरों में जाकर जमा करवा दें. या फिर बैंकों में लगी लाइन में खड़े होकर इन्हें बदलवा सकते हैं.
देवास बैंक नोट प्रेस में सबसे ज्यादा छापे जा रहे नोट, 24 घंटे किया जा रहा है काम