आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं और शुभ और अशुभ मुहूर्त का ज्ञान लेते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 27 सितंबर का पंचांग.
आज का पंचांग- आज है चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध. मास शिवरात्रि व्रत. आज के दिन शस्त्र, विष-दुर्घटनादि से मृतों का श्राद्ध किया जाता है. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. शरद ऋतु. आज प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस समय कोई भी शुभ कार्य न करें 27 सितम्बर, शुक्रवार, 5 आश्विन (सौर) शक 1941, 12 आश्विन मास प्रविष्टे 2076, 27 मुहर्रम सन् हिजरी 1441, आश्विन कृष्ण त्रयोदशी प्रात: 7.32 बजे तक तदनंतर चतुर्दशी रात्रि 3.46 बजे तक उपरांत अमावस्या, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 1.04 बजे तक तदनंतर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, शुभ योग रात्रि 12.40 बजे तक पश्चात् शुक्ल योग, वणिज करण, चंद्रमा सिंह राशि में (दिन-रात).
यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त से लेकर राहुकाल तक