नई दिल्ली: मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह रविवार को भारत आएंगे। जानकारी के अनुसार बता दें कि तीन दिन की यात्रा के दौरान वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे। वहीं बता दें कि सितंबर में हुए चुनाव में सोलिह ने अब्दुल्ला यामीन को पराजित कर दिया था।
यमुना एक्सप्रेस वे पर निर्धारित हुई गति सीमा, किया उल्लंघन तो कटेगा चालान
इसके साथ ही बता दें कि सोलिह अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे। वहीं बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उनसे मुलाकात करेंगी। मालदीव लौटने से पहले राष्ट्रपति सोलिह मंगलवार को ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।
राजस्थान से उठ रहे बगावत से स्वर, बीच हाईवे फूंका गया राहुल गाँधी का पुतला
यहां हम आपको बता दें कि नवंबर में सोलिह के शपथ ग्रहण में शामिल होने मालदीव गए पीएम मोदी ने मालदीव के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई थी। वहीं उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों और दोस्ती के नवीनीकरण पर विशेष जोर दिया था। इसके साथ ही बता दें कि तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा पांच फरवरी को देश में आपातकाल लागू करने के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
खबरें और भी
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का आज होगा ऐलान, रायपुर में होगी विधायक दल की बैठक
निर्भया कांड को हुए 6 साल, घटना को याद कर कांप जाती है लोगों की रूह
विजय दिवस : 93 हजार पाक सैनिक का आत्मसमर्पण, हिन्दुस्तान की जीत और बांग्लादेश के उदय का दिन