आज देश को 3 वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, जानिए रुट और टाइम

आज देश को 3 वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, जानिए रुट और टाइम
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अगस्त) को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएंगी। तीनों वंदे भारत ट्रेनों के रूट चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरै-बेंगलुरु छावनी, और मेरठ-लखनऊ हैं। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे प्रस्थान करेगी और मुरादाबाद तथा बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पर 2:45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के मुरादाबाद और बरेली में स्टॉपेज होंगे।

दक्षिणी रेलवे के लिए चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर रूट पर वंदे भारत ट्रेन (20627/20628) की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 16 कोच होंगे। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे रवाना होकर तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली, और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी। ट्रेन नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे लौटकर रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी। चेयर कार का किराया 1760 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपये है, जिसमें खानपान भी शामिल है।

मदुरै-बेंगलुरु छावनी- मदुरै वंदे भारत एक्सप्रेस (20671/20672) में आठ कोच होंगे और यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन मदुरै से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन 1:30 बजे बेंगलुरु कैंट से प्रस्थान करेगी और रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेगी। चेयर कार का किराया 1575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2865 रुपये है, जिसमें खानपान का खर्च भी शामिल है।

अब बंगाल के मेदनीपुर कॉलेज में बवाल, TMC नेता मुस्तफिजुर के उत्पीड़न से छात्राएं परेशान

केरल सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, INDIA गठबंधन के साथी हैं दोनों दल

'चुनाव चाहे कोई भी लड़े, वोट मेरे लिए ही है..', चन्नापटना उपचुनाव पर बोले शिवकुमार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -