बॉलीवुड मैं आज फिर एक शुक्रवार और नयी फिल्मों का आगाज़ हुआ है. आज बॉक्स ऑफिस पर 4 फिल्मे रिलीज हुई है. आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में-
मुबारकां-
इस फिल्म में रियल लाइफ चाचा-भतीजा अर्जुन कपूर और अनिल कपूर साथ होंगे. जहाँ अर्जुन को काफी समय से एक हिट मूवी की ज़रूरत है वहीं अनिल कपूर काफी समय बाद किसी फिल्म में नज़र आने वाले है.
इंदु सरकार-
इस हफ्ते जो रिलीज़ होने वाली सेकंड मूवी है इंदु सरकार है. जिसके डायरेक्टर मधुर भंडारकर है जिनकी फिल्में हमेशा विवादों से घिरी होती है. हमने आज तक मधुर की फिल्मो मैं रियल लाइफ ड्रामा देखा है. उनकी सभी फ़िल्में चाहे वह 'फैशन' हो या फिर 'पेज-थ्री' सभी को क्रिटिक्स और पब्लिक ने खूब सराहा है. इनकी फिल्म्स मैं कोई बड़ा स्टार ज़्यातर नहीं होता है फिर भी मधुर बॉलीवुड के एक बेहतरीन निर्देशक कहलाते है.
रागदेश -
यह तीसरी फिल्म है जो इस हफ्ते रिलीज हुई है. इसके निर्देशक तिग्मांशु धुलिया है. रागदेश में मुख्य भूमिका में दिखाए देंगे कुणाल कपूर और मोहित मारवाह. यह एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है.
बारात कम्पनी-
बारात कंपनी के डायरेक्टर सय्यद अहमद अफ़ज़ल है जो इससे पहले यंगीस्तान और लाल रंग जैसी लेकर आये थे. उनकी बारात कंपनी एक रोमेंटिक कॉमेडी है.
मुबारकां: 'चाचा-भतीजे' की जोड़ी आपको खूब हँसाएगी!
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं आयेशा झुलका आज मना रहीं है अपना 45वां जन्मदिन
इन कलाकारों ने एक्टिंग में दिखाई इतनी जान कि उसी से बन गई पहचान