नई दिल्ली : आज के समय में लोगों का ऐसा हाल हो गया है कि वो अपनी गाड़ी को हाथ लगाने में भी दस बार सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. पिछले एक महीने से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है और आज एक बार फिर से तेल की कीमत आसमान छू गई है. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे का इजाफा हुआ है जबकि डीजल का भाव भी 18 पैसे बढ़ा है. आज भाव बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 83.22 पैसे प्रति लीटर की दर से और डीजल 74.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.22 per litre (increase by Rs 0.22) & Rs 74.42 per litre (increase by Rs 0.18), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.57 per litre (increase by Rs 0.22) & Rs 79.01 per litre (increase by Rs 0.19), respectively. pic.twitter.com/TwLKUcRFk3
— ANI (@ANI) September 28, 2018
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ही बात करे तो यहां पेट्रोल के भाव में 22 पैसे का इजाफा हुआ है और डीजल 19 पैसे बढ़ा है. इस हिसाब से मुंबई में पेट्रोल का दाम 90.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले ही गुरुवार को ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों में ही 12-12 पैसे का इजाफा हुआ था और इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गया था.
इसी तरह से मुंबई में भी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 13-13 पैसे की बढ़ोतरी हो गई थी जिसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 90.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें 1 अगस्त से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही हैं. बीच में अगर सिर्फ दो या चार दिन छोड़ दिए जाए तो इसके अलावा हर दिन तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.
खबरें और भी....
पेट्रोल-डीजल : सारी हदे पार कर बढ़ते ही जा रहे दाम
नहीं थम रहीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, आज फिर हुआ बड़ा इजाफा
खुशखबरी... इन 6 राज्यों में जल्द ही घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम