नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले खबर मिली थी की कूलपैड और लेईको मिलकर अपना दूसरा स्मार्टफोन लांच करने वाले है. इससे पहले दोनों ने मिलकर कूल स्मार्टफोन लांच किया था. नया स्मार्टफोन कूल चेंजर 1सी है. हालाँकि अभी यह केवल चीन में ही लांच किया गया है. चीनी बाजार में इसकी बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी. कीमत की बात करे तो यह 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) में उपलब्ध है. अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कूलपैड की आधिकारिक साइट के साथ लेमॉल डॉट कॉम और जेडी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन के साथ उपलब्ध है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है. वही ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है, फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्किन ईयूआई 5.8 पर चलेगा. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली 4060 एमएएच की बैटरी है.
लेईको ने शुरू की ईयर-एंड सेल 10000 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर