टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीन गोल्ड मैडल भी अपने नाम कर लिया है। इंडिया के शीर्ष खिलाड़ी ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे इस टूर्नामेंट के 3 अलग-अलग वर्गों में ये पदक अपने नाम कर चुके है। जिसके साथ विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक सिल्वर मैडल अपने नाम किया।
एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने कुमार नीतेश को 17-21, 21-17, 21-17 से मात दी है। पुरूष युगल में भगत और मनोज गवर्नमेंट ने भारत के ही कदम और नीतेश को 21-19, 11-21, 21-11 से मात दी है। मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14-21, 21-11, 21-14 से हराकर खिताब भी अपने नाम कर लिया है।
दूसरी ओर कदम ने मार्शेल एडम को 21-18, 21-18 से मात दे चुके है । पुरूष युगल में उन्हें सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा। भगत ने बोला है, ‘‘यह मेरे लिए खास जीत है क्योंकि 2 टूर्नामेंटों के उपरांत मिली है। मेरा फोकस अब ग्रेड वन टूर्नामेंट पर है जो तीन दिन बाद शुरू होने वाला है।’’
बहरीन और बेलारूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे सुनील छेत्री
लवलीना समेत सविता पुनिया तक इन महिला खिलाड़ियों ने किया अपनी जीत से देश का नाम रोशन
क्रिकेट से लेकर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप तक महिला खिलाड़ियों ने इंडिया का नाम किया रोशन