रायपुर: शराब की अवैध बिक्री को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नया कदम उठाते हुए टोलफ्री नंबर जारी किया है. जिसमे अब कोई भी अवैध शराब की शिकायत कर सकता है. सरकार ने 14405 नम्बर जारी किया है. इसके अलावा शराब की अवैध बिक्री रोकने और कॉर्पोरेशन की शराब दुकानों की निगरानी के लिए 15 जून तक सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे जायेगे. बता दे कि अवैध शराब को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार बहुत सक्रीय है. जिसमे चलते यह नंबर जारी किया गया है.
बताया गया है कि कोचियाबंदी अभियान में लापरवाही बरतने पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री अमर अग्रवाल ने तीन आबकारी उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है. गुरुवार को आबकारी भवन में मंत्री अग्रवाल ने विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने इस बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूर्ण कोचियाबंदी करनी है. इसमें लापरवाही करने पर कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
सरकार का कहना है कि जारी किये गए टोल फ्री नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करे. और लोगो को इस बारे में समझाए, तथा शिकाययत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाये.
शराबबंदी पर बिहार पुलिस का शर्मनाक कारनामा, ऑपरेशन थियेटर बना शराबखाना
जब तक है दम, शराब पीने वालों को नहीं छोड़ेंगे हम
बिहार में शराब कंपनियों को मिली राहत, SC ने लगाई स्टाॅक अवधि को लेकर रोक
फेमस मुहावरे और उनके शराबिक अर्थ कुछ ऐसे होते है