आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है टेस्टी टोमेटो राइस की रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
चावल(rice): 2 कप (पकी हुई)
तेल(Oil): 3-4 चम्मच
राई(Musturd): 1 चम्मच
जीरा(Cumin): 1 चम्मच
चना दाल(Chana dal): 1 चम्मच
मेथी(Fenugreek): 1/4 चम्मच
दाल चीनी(Cinnamon): 1 इंच
लॉन्ग(Cloves): 3-4
करी लीव्स(Curry Leaves): 10-12
काजू(Cashew): 5-6
प्याज(Chopped Onion): 1 (कटी हुई)
हरी मिर्च(Green Chilli): 2 (बिच से दो भाग कर ले)
टमाटर(Tomato): 2 (कटी हुई)
अदरख लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest): 1 चम्मच
हल्दी(Turmaric ): 1/4 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च(Kashmiri Mirch): 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर(Coriander powder): 1/2 चम्मच
नमक(Salt): 1/2 चम्मच (स्वाद अनुशार)
पुदीना(mint leaves): (कटी हुई)
धनिया पत्ता(Coriender leaves): (कटी हुई)
सबसे पहले गैस पे पैन रखे और उसमे तेल डाले |
बनाने की विधि
फिर उसमे राई, जीरा, मेथी,दाल चीनी,लॉन्ग,करी लिव्स,हरी मिर्च और चना दाल डाल कर उसे थोड़ी देर भुने | फिर उसमे काजू डाले और उसे भूरा होने तक भुने | फिर उसमे प्याज डाले और उसे भी भूरा होने तक पकाये | फिर उसमे टमाटर को डाल दे और उसे धीमी आंच पे पकाये | फिर उसमे अदरक लहसुन पेस्ट,हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर और नमक डाल दे | फिर उसमे पुदीने के पत्ते को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाये | पूरा पकने के बाद वो पूरा पेस्टी के जैसा हो जायेगा फिर उसमे पाकी हुई चावल को डाल दे और उसे धीरे-धीरे मिलाये फिर उसे 5 मिनट तक धक के पकाये | फिर उसमे धनिया पत्ता डालकर मिला दे और गैस को बंद कर दे |
'राधे' में भी पुलिस के रोल में नज़र आएँगे सलमान खान, ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फुटबाल स्टेडियम में महिला एंकर के साथ दर्शक ने की अभद्रता, एंकर ने दिया यह जवाब