पटना: बिहार में इस वर्ष के बचे हुए दिनों के लिए विद्यालयों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार, इस वर्ष सितंबर से दिसंबर महीने के बीच त्योहारों पर 11 दिन ही विद्यालय बंद रहेंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.
स्कूलों की ये छुट्टियां हुईं रद्द:-
1- रक्षाबंधन- 30 अगस्त
2- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 07 सितंबर
3- हरितालिका तीज- 18,19 सितंबर
4- जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया)- 06 अक्टूबर
5- दुर्गा पूजा में 3 दिन की छुट्टी कम
6- दीपावली से छठ पूजा 5 दिन की छट्टी कम
7- गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा- 27 नवंबर
स्कूलों में इन त्योहारों पर होगी छुट्टी:-
1- चेहल्लूम- 06 सितंबर
2- अनंत चतुर्दशी/हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस- 28 सितंबर
3- महात्मा गांधी जयंती- 02 अक्टूबर
4- दुर्गा पूजा- 22-24 अक्टूबर
5- दीपावली- 12 नवंबर
6- चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज- 15 नवंबर
7- छठ पूजा- 19-20 नवंबर
8- क्रिसमस डे- 25 दिसंबर
वहीं बिहार सरकार की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की सूची पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि बिहार के विद्यालयों में दिवाली, छठ पूजा की छुट्टी रद्द की गई है. दरअसल छुट्टियों को कम कर दिया गया है.
'अब मध्यप्रदेश के डॉक्टर्स को साल 2016 से ही मिलेगा सातवां वेतनमान..', सीएम शिवराज ने किया ऐलान