टूथपेस्ट की मदद से दूर करे अपने नाखुनो का पीलापन

टूथपेस्ट की मदद से दूर करे अपने नाखुनो का पीलापन
Share:

लड़किया अपने हाथो को सुन्दर और अट्रेक्टिव बनाने के लिए अपने नाखुनो को लम्बा करती है.नेल पॉलिश लगे लम्बे नाख़ून हाथो की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है.पर अगर आपके यही नाख़ून पीले हो जाये तो हाथो की सारी खूबसूरती बेकार हो जाती है.नाखुनो के पीला होने का कारन पोषक तत्वों की कमी और नाखूनों में फंगस जमा भी हो सकते है.आज हम आपको पीले नाखुनो को सफ़ेद बनाने के कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहे है. 

1-पीले नाखूनों को सफ़ेद बनाने के लिए थोड़े से बेकिंग सोड़ा में जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले.अब इस पेस्ट को टूथब्रश में लगाकर अपने नाखूनों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे.अब थोड़ी देर बाद इसे टूथब्रश से हल्का सा रगड़ते हुए गुनगुने पानी ले साफ कर लें. 

2-एक बर्तन में थोड़ा पानी डालकर गर्म कर ले.अब इसमें थोड़ा जैतून का तेल और संतरे का रस डाल कर अपने नाखुनो को डुबोये,फिर 15 मिनट के बाद साफ़ पानी से अपने नाखुनो को साफ़ कर ले.इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके नाखुनो का पीलापन दूर हो जायेगा.

3-कभी कभी नाखुनो में डैड स्किन जमा होने के कारन भी नाख़ून पीले हो जाते है.इसे साफ करने के लिए महीने में एक बार मैनीक्योर जरूर करवाएं. इससे नाखूनों की गंदगी साफ हो जाती है. 

4-टूथपेस्ट सिर्फ आपके दांतो को ही साफ़ नहीं करता बल्कि इसके इस्तेमाल से नाखुनो का पीलापन भी दूर किया जा सकता है.इसे इस्तेमाल करने के लिए टूथपेस्ट को अपने नाखुनो पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. इससे नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा. 

 

स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते है ये आहार

समुद्री नमक बनाता है स्किन को ग्लोइंग

खूबसूरती को बढ़ाता है एक ग्लास संतरे का जूस

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -