दांतों को साफ़ रखने से दांतो की मजबूती बढ़ती है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. पर सबसे ज़्यादा ज़रूरी बात यह है की अपना टूथ ब्रश किसी के साथ भी शेयर न करे.इससे आपको कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपको मुंह के संक्रमण का शिकार होना पड़ सकता है.
आइए, टूथब्रश शेयर करने से होने वाली प्रॉबल्मस के बारे में जानते हैंः
1-इससे मसूड़ों में से खून आना, मसूड़े फूलना, या मुंह का अल्सर आदि की समस्याएं हो सकती हैं. मसूड़े फूलने से आपको खाने-पीने और बोलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
2-अगर आपका टूथब्रश इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को सिंप्लेक्स वायरस है तो आपको भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से आपके मुंह में दाद हो जाते हैं और मुंह से बदबू भी आने लगती है. मुंह की बदबू की वजह से आपको अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है.
3-किसी और के साथ टूथब्रश शेयर करने से हेपेटाइटस जैसे बीमारी भी हो सकती है. हेपेटाइटस एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिससे भूख ना लगना, उल्टी जैसा मन होना और पीलिया के भी लक्षण देखने को भी मिलते हैं.
4-यह एक ऐसा वायरस है जो मुंह की लार और रक्त की वजह से फैलता है. मोनोनुक्लेओसिस वायरस की वजह से हमारे शरीर को बुखार और फ्लू जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.
स्वस्थ रहना है तो सुबह खाली पेट करे पपीते के बीज का सेवन