1- सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
हर हर महादेव
2- ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव
3- हम रोते रहे उसके लिए
जो कभी हमें मिला नहीं
मगर जितना दिया महादेव ने मुझे
उतना तो मैंने भी कभी सोचा नहीं
हर हर महादेव
4- जिनके रोम-रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
हर हर महादेव
5- कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोले बाबा को खबर हो गयी।
हर हर महादेव
6- हर ओर सत्यम शिवम् संदरम हर ह्रदय में हर हर हैं,जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर कंकर में शंकर हैं। हर हर महादेव
7- जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।
हर हर महादेव
8- मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं।
हर हर महादेव
9- ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
हर हर महादेव
10- वही सुखी, वही निराला वही किस्मत वाला,
जिसके हो सवयं महाकाल रखवाले |
हर हर महादेव
आगरा का ‘मुगल रोड’ अब हुआ ‘महाराजा अग्रसेन मार्ग’, योगी सरकार का नाम बदलने का सिलसिला जारी
महाराष्ट्र: शिवसेना नेता के घर आधी रात तक ED का छापा, 18 घंटे तक की पूछताछ
नदी के पास खेलने गए 4 बच्चे पानी में डूबे, एक किलोमीटर दूर मिले शव