रक्षाबंधन का पर्व एक ख़ास पर्व माना जाता है. इस पर्व को भाई-बहन का खास त्यौहार माना जाता है. यह त्यौहार हर साल मनाया जाता है और यह इस साल भी आने वाला है. इस साल राखी का पर्व 3 अगस्त को आने वाला है. आप जानते ही होंगे पूरे साल का ये अकेला ऐसा पर्व है जो सिर्फ भाई-बहन के लिए होता है. ऐसे में आप जानते ही हैं कि इस साल कोरोना वायरस का असर लोगों की आम जिंदगी से लेकर त्यौहारों तक पर पड़ रहा है.
इस बीच भाई-बहन का पर्व भी कोरोना की चपेट में आ चुका है. अब इस बार हो सकता है कि कई भाई अपनी बहन से न भी मिल पाएं. वैसे इस बीच हालात कैसे भी हों भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होना चाहिए. जी हाँ और इस प्यार को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इस खास मौके पर कुछ ऐसे बेहतरीन गाने सुने जाएं जो इस रिश्ते को और मजबूत कर दें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस पर्व को मजबूती देने वाले कुछ गाने. आइए देखते हैं उन गानों की लिस्ट जिसमे भाई-बहन का प्यार झलकता है.
गीत- मेरे भैया मेरे चंदा
फिल्म- काजल (1965)
गीत- ये राखी बंधन है ऐसा
फिल्म- बेईमान (1972)
गीत- भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
फिल्म- छोटी बहन (1959)
गीत- रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना
फिल्म- अनपढ़ (1962)
गीत- मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया
फिल्म- तिरंगा (1993)
गीत- हम बहनों के लिए मेरे भैया
फिल्म- अंजाना (1969)
गीत- फूलों का तारों का सबका कहना है
फिल्म- हरे रामा, हरे कृष्णा (1971)
गीत- मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
फिल्म- सच्चा-झूठा (1970)
गीत- बहना ओ बहना
फिल्म- अदालत (1977)
गीत- बहना ने भाई की कलाई से
फिल्म- रेशम की डोरी (1974)
रक्षाबंधन: इतिहास की इन तीन बहनों के बारे में नहीं जानते होंगे आप
रक्षाबंधन पर भाई को बांधे घर पर बनाई वैदिक राखी, जानिए महत्व
देहरादून में भाइयो तक बहनो का प्यार पहुंचाने के लिए निकला अनोखा तरीका