पिछले हफ्ते शुक्रवार को लन्दन में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम्स में 'वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर2016' के विजेताओं के नाम घोषित किये गए है. इस स्पर्धा में दो भारतीयों ने टॉप 10 फोटोग्राफर्स में अपनी जगह बनाई है.
प्रतियोगिता में 95 देशों से 50 हजार फोटोज को शामिल किया गया था. जिसमे ओवर आल विजेता अमेरिका के बॉयोलॉजिस्ट और फोटोजर्नालिस्ट टिम लैमैन को चुना गया है. वही यंग वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर लंदन के 17 वर्षीय गिडेन नाइट को चुना गया है.
भारत के गणेश एच शंकर के फोटो 'इविक्शन अटैम्प' को भी इस कैटोगरी में विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने यह फोटो पश्चिम बंगाल की एक लोकेशन पर क्लिक किया था.
भारतीय फोटो जर्नालिस्ट नयन खानोलकर ने भी मुम्बई में घूमते हुए एक तेंदुए का फोटो सब-अर्बन इलाके में क्लिक किया था. जिसने टॉप 10 फटोग्राफ्स में अपनी जगह बनाई है.
स्लाइड्स में देखिये कम्पटीशन की टॉप 10 फोटोज-
इन लोगों ने भी हद कर दी बेवकूफी की
ये तस्वीरें ही बताएंगी कि आपकी सोच कितनी गन्दी है
देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे