1. केजरी का एक ओर नेता फंसा यौन शोषण मामले में
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ओर नेता यौन शोषण के मामले में फंस गया है। जिस आप नेता रोहित जैन का नाम मामले में सामने आया है वह केजरीवाल का खास बताया गया है।
2. न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले मोदी, NSG पर मिला समर्थन
नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री जाॅन की से मिले। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मसले पर चर्चा हुई। यह भेंट सौहार्दपूर्ण रही।
3. सपा से पांडे की बिदाई, शिवपाल ने दिया झटका
लखनउ : समाजवादी पार्टी की आग बुधवार को एक बार फिर उस वक्त और अधिक भड़क गई जब शिवपाल यादव ने राज्य के मंत्री पवन पांडे को पार्टी से बाहर कर दिया।
4. जाहिदा ने लगाये सीबीआई पर आरोप
इंदौर : उज्जैन के चर्चित शहला मसूद हत्याकांड की मुख्य षड़यंत्रकारी जाहिदा परवेज बुधवार को इंदौर हाईकोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुई।
5. हाईकोर्ट के आदेश पर नोएडा DND फ्लाई-वे हुआ टोल फ्री
नई दिल्ली: हाल में मिली ताजा जानकारी में पता चला है कि दिल्ली नोएडा फ्लाईवे पर अब किसी भी प्रकार का टोल नही देना होगा. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले फ्लाईवे को तत्काल टोलफ्री करने को कहा है.
6. न नियुक्ति मिली और न सुनवाई, कैसे मनायेंगे दीपावली
गुहलाचीका। जेबीटी की नियुक्ति सूची जारी होने के बाद भी न तो नियुक्ति मिली और न ही सुनवाई हो रही है। ऐसी स्थिति में दीपावली जैसा त्योहार कैसे मनाया जायेगा, इस प्रश्न का जवाब किसी जिम्मेदार के पास नहीं है।
7. आईएस ने 36 बंधकों को उतारा मौत के घाट
काबुल : आतंकी संगठन आईएस ने घिनौने काम को अंजाम देते हुये 36 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया है। बताया गया है कि आईएस के आतंकियों ने घोर प्रांत में 36 लोगों का अपहरण कर बंधक बना लिया था।
8. खाई में गिरी कार, 4 की समा गई जिंदगी
कर्णप्रयाग : यहां एक कार खाई में गिर गई और इसके चलते चार लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। हादसा चमोली जिले में बताया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धारकोट से कर्णप्रयाग की ओर आने वाली कार हादसे का शिकार हुई।
9. दिग्गी बोले-रामदेव आपराधिक चरित्र के
पटना : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह योग गुरू रामदेव को आपराधिक चरित्र वाला मानते है।
10. भिंड में सनसनी, महिला और बेटे की हत्या
भिंड : यहां एक महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला होने के बाद सनसनी फैल गई है। मौके पर जहां लोगों की भीड़ है वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।