न्यूज़ फ़्लैश : एक नज़र, 10 बड़ी ख़बरों पर

न्यूज़ फ़्लैश : एक नज़र, 10 बड़ी ख़बरों पर
Share:

1. पकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब, 14 चौकियों को मिला दिया मिट्टी में

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना के सीजफायर फायर का उलंघन करने पर भारतीय सेना ने करार जवाब देते हुए सीमा पार पाकिस्तान सेना की लगभग 14 चौकियों को नेस्तोनाबूत दिया है।

2. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मोदी ने किया, पदक विजेता दीपा मलिक का सम्मान

गुरुग्राम : हरियाणा राज्य के 50 साल पूरे होने पर आयोजित हुए स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और अपने संबोधन की शुरूआत में कहा की यह समारोह न किसी सरकार का है और न ही किसी दल का यह कार्यक्रम हर हरियाणवी का है।

3. सीमा पर गोलीबारी 8 लोग मारे गए

श्रीनगर: पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। हालात ये है कि दीपावली के पर्व पर भी पाकिस्तान ने सौहार्द को भूला दिया।

4. दिग्विजय सिंह का सवाल मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं ?

नई दिल्ली - जब से भोपाल के सेन्ट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस बारे में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं.?

5. छत्तीसगढ़ में है ईको टूरिज़्म की संभावनाऐं: पीएम मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। दरअसल यहां पर राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव के तौर पर मनाया गया। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश दीपावली के पर्व के जश्न में डूबा है।

6. नाईक की संस्था पर लटकी प्रतिबन्ध की तलवार

नई दिल्ली: हमेशा अपने विवादित और भड़काऊ बयान के कारण मीडिया में बने रहने वाले जाकिर नाईक की संस्था पर अब प्रतिबन्ध की तलवार लटक रही है. 

7. गुमशुदा नजीब की माँ ने केजरीवाल से मांगी मदद

नई दिल्ली - जेएनयू के छात्रों और लापता छात्र नजीब के परिवार वालों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर मदद देने की मांग की है.

8. कश्मीर में जले 25 स्कूल, हिंसा रोकने के न्यायालय ने दिए निर्देश

श्रीनगर। जम्मू - कश्मीर राज्य में तनाव और हिंसा के हालात हैं हालात ये हैं कि यहां पर बड़े पैमाने पर स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है। हालात ये हें कि बीते 115 दिन के उपद्रवी माहौल में 25 स्कूलों में आगजनी की गई।

9. घुटनों के बल लेटकर आतंकी कर रहे घुसपैठ, सामने आया वीडियो

श्रीनगर। जम्मू - कश्मीर राज्य में एक ओर जहां सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आतंकियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं।

10. सिमी एनकाउंटर गलत हुआ है तो जाओ उनके जनाज़े में शामिल हो जाओ : कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर राजनीती शुरू हो गई है, इस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि "जेल तोड़कर केवल मुस्लिम ही क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -