1- जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।
2- हमने सुना है की मोहब्बत सात जन्म तक साथ देती हैं,
लेकिन हमे तो इसी जन्म में छोड़ कर चली गई।
3- दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन.?
4- कभी किसी को तो मेरी याद आएगी, एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी।
5- तेरे ज़ुल्मों सितम से तो अच्छी … ये तन्हाई ही है
6- सभी लोग अकेले आते हैं.. अकेले जाते हैं.. और कुछ लोग ज़िन्दगी भी अकेले बिताते हैं
7- इतनी गहरी तलवार से ज़ख्म दिया है तुमने …कई साल अकेले रहके भरेगा ये ज़ख्म ..
8- मैं तनहा अकेला चलता रहूँगा हो सके तो आजाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते …
9- हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
10- जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए, यादों के साये भी हमसे दूर हो गए, हो गए तन्हा इस महफ़िल में, कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
11- अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
12- आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को....
जैसे लोग दफना के चले गए
हो.....।।
13- अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
14- हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
15- खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने
16- हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है
17- अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला
कोई नहीं है।
18- अकेले रहना सीख
लिया है,मैंने...
अब तुम अपने Time
का अचार डालों…
19- अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है....
20- दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
80 करोड़ लोगों से सीधे जुड़ने के लिए भाजपा ने बनाया मास्टरप्लान, जेपी नड्डा खुद संभालेंगे कमान
अभी भी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुए दिलीप कुमार, जानिए कैसी है सेहत
भाजपा विधायक नितेश राणे ने डीनो मोरिया को बताया BMC का सचिन वाजे