गर्मी के मौसम में इससे बचने के लिए लोग वाटर पार्क जाने के बारे में सोचते हैं. ऐसे में अगर आप इंदौर में रहते हैं या फिर इंदौर घूमने आए हैं तो आप इन वाटर पार्क में जा सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जी दरअसल सबसे साफ नगरी यानि इंदौर में ऐसे कई टॉप क्लास के वाटर पार्क्स हैं, जहां आप फैमली, दोस्तों या पार्टनर के साथ गर्मी से राहत पाने और मस्ती-धमाल करने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में.
Crescent वाटर पार्क- मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे बेहतरीन पार्कों में से एक है यह पार्क। यहाँ परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती कर सकते है। इस पार्क में आप कोस्टर राइड्स, रेन डांस, डैशिंग कार्स आदि कई मजेदार चीजों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। जी हाँ और इसके अलावा इस पार्क में अलग से बच्चों के लिए भी वाटर पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के अंदर स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 250 रुपये।
पता- ग्राम जामनिया, इंदौर-452016।
समय-सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक।
मयंक ब्लू वाटर पार्क- यह मध्य प्रदेश का सबसे पुराना वाटर पार्क माना जाता है। जी हाँ और इस पार्क में सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी मस्ती और धमाल करने के लिए आते हैं। यहां सबसे फेमस डांस फ्लोर है जहां आप भी मस्ती करने के लिए जा सकते हैं। केवल यही नहीं बल्कि यह वाटर पार्क वर्ल्ड क्लास की सुविधा के लिए भी जाना जाता है। जी हाँ और इस पार्क में स्लाइडर और पूल पार्टी भी सबसे फेमस है।
टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 600 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 250 रुपये।
पता- बंगाली स्क्वायर, बाईपास रोड, इंदौर-452016।
समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक ।
Nakhrali Dhani वाटर पार्क - लगभग 12 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला यह पार्क इंदौर का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। जी हाँ और इस पार्क में एक से एक बेहतरीन रोमांचक राइड्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहाँ आप पपेट शो, रेन डांस, वाटर स्लाइड आदि बेहतरीन गतिविधियों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जी हाँ और इसके अलावा इस पार्क में स्नो पार्क भी मौजूद है।
टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 350 रुपये
पता- विजय नगर, इंदौर-452011
समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक
पृथ्वी पर स्वर्ग कहा है...? इस प्रश्न पर आया कुमार विश्वास का शानदार जवाब
ये हैं भारत की पॉप्युलर सेल्फी डेस्टिनेशन्स, एक बार जाएं जरूर
शान्ति और सुकून के लिए टॉप लिस्ट में हैं ये 5 जगह, यहाँ नहीं आता नेटवर्क