भारतीय बाजार में इनदिनों हर रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद है. यहाँ आपको प्रीमियम स्मार्टफोन से लेकर सस्ते से सस्ता और बेहतरीन फोन मिल जाएगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो बजट के अंदर आने के साथ ही कई खूबियों से लैस है. इनमे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर ड्यूल रियर व चार कैमरा फोन भी मिल जाएंगे. यहां हम आपको 15 हजार से कम कीमत पर आने वाले कुछ बेहतरीन फोन्स के बारे में बताने जा रहे है.
जैसा हमने बताया 15000 रूपए से कम कीमत पर आने वाले फोन्स में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल बिल्डिंग और बेहतरीन कैमरों का तगड़ा मेल देखने को मिलेगा. तो चलिए अब ज्यादा समय ना गवातें हुए आपको बताते है 15 हजार से कम कीमत पर आने वाले टॉप 5 धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में...
1. Xiaomi Redmi Note 5 Pro
हाल ही में लांच हुआ शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी पर काम करता है. ये स्मार्टफोन 15000 की रेंज के भीतर आने वाला सबसे बेहतरीन फोन कहा जा सकता है. ये स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है. आप इस हैंडसेट को 13999 रूपए की कीमत पर खरीद सकते है.
Xiaomi Redmi Note 5 Pro - Specifications
Ram & Storage : 4 GB | 64 GB
Display : 5.99 (2160 x 1080)
Processor : 1.8 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 + 5 MP
Front Camera : 20 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Snapdragon 636
2. Xiaomi Mi A1
Xiaomi Mi A1 अभी भी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना हुआ है. भारत में इस हैंडसेट को दिलखोल कर पसंद किया जा रहा है. 15 हजार की कीमत के भीतर शाओमी का ये दूसरा फोन है जिसे भारतीय ग्राहकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. ये स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 13999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है.
Xiaomi Mi A1 - Specifications
Ram & Storage : 4 GB | 64 GB
Display : 5.5 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12+12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 3080 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625
3. Moto G5 प्लस
मोटो जी सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है Moto G5 प्लस, इसे दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि ये सिंगल प्रिमरि कैमरा के साथ आता है. इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 13499 तय की गयी है.
Moto G5 Plus - Specifications
Ram & Storage : 3 GB & 4 GB | 16 GB & 32 GB
Display : 5.2 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 3000 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625
4. Xiaomi Redmi Note 5
कंपनी ने रेडमी नोट 5 pro के साथ ही रेडमी नोट 5 को भी लांच किया था. इन दोनों ही हैंडसेट्स की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है. क्योकि इस रेंज में इससे बेहतर फोन फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसमें 4000 mah की बैटरी उपलब्ध करायीं गयी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रूपए तय की गयी है.
Xiaomi Redmi Note 5 - Specifications
Ram & Storage : 3 GB | 32 GB
Display : 5.99 (1080 x 2160)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625
5. Mi Max 2
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5300mah की बैटरी मुहैया कराई है. वहीं ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर पर काम करता है. हालांकि इस हैंडसेट की कीमत 15 हजार से थोड़ी ज्यादा है. इसे 15499 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Xiaomi Mi Max 2 - Specifications
Ram & Storage : 4 GB | 32 GB & 64 GB
Display : 6.44 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 5300 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625
बीएसएनएल ने पेश किए 3 नए प्लान
तैयार हो जाइए जियो के नए 'Jio Juice' के लिए