नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2018 का 14वां संस्करण 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स से लेकर मर्सिडीज बेंज विभिन्न सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट्स को पेश करने जा रही हैं. ऐसे में सभी लोगों की नजर इन कारों पर होगी.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट- ऑटो एक्सपो के दौरान सबसे पहले मारुति सुजुकी की स्विफ्ट को लॉन्च किया जाएगा. नई जनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं अब बस इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है, जिसे लॉन्च के दौरान कंपनी बताएगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ग्रैंड i10 और फोर्ड फीगो से है.
हुंडई सेंट्रो- हुंडई इंडिया इस वक्त अपनी नई छोटी कार पर काम कर रही है, जिसे ऑटो एक्सपो में उतारा जा सकता है. इसे हुंडई AH2 नाम से जाना जा रहा है. भारत में लॉन्च होने के बाद इसका नाम सैंट्रो हो सकता है.
मारुति सुजुकी कॉन्सेप्ट फ्यूचर S- मारुति विटारा जैसी कॉम्पैक्ट SUV की कामयाबी के बाद मारुति सुजुकी इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. इसलिए कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Future S को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश करेगी.
टाटा H5 SUV- ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा मोटर्स अपनी नई SUV को पेश करेगी. कंपनी इस वक्त अपनी नई SUV H5 पर काम कर रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.माना जा रहा है इसमें कंपनी 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन दे सकती है.
टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक -ऑटो एक्सपो के दौरान H5 SUV के अलावा टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक X451 (कोडनेम) को भी लॉन्च किया जाएगा. इस कार की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. फीचर्स के तौर पर कार के फ्रंट को आक्रामक लुक देने के लिए स्टाइलिश एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स दिए जाएंगे.
खुद से चार्ज हो जाती है ये नई ई-स्कूटर
सेडान सेगमेंट की कारें आपके बजट में
क्विड के नए एडिशन के साथ भारत आए कैप्टन अमरीका-आयरन मैन
हो जाइए तैयार, आ रही बिना इंजन की क्रूजर बाइक