ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. मैन्युफैक्चरिंग के हिसाब से देखा जाये तो दुनिया की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने भारत को अपना हैब बना लिया है. इतना ही नहीं ये कारें एक्सपोर्ट के मामले में भी अपनी घरेलु कंपनियों से ज्यादा भारत की कंपनियों पर ज्यादा भरोसा जता रही है. एक्सपोर्ट के मामले में फोर्ड इंडिया का नाम सबसे ऊपर है. कई देशों में मेड इन इंडिया का कार्स का बोलबाला है.
आज हम आपको ऐसी ही 5 कारों के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में बनी है और विदेशों में दौड़ रही है-
1 फोर्ड इको स्पोर्ट-
फोर्ड की यह मेड इन इंडिया कार एक्सपोर्ट के मामले में सबसे ऊपर है. इस कार के पिछले वित्तीय वर्ष में 79538 यूनिट एक्सपोर्ट किये गए थे.
2 फॉक्सवेगन वेगो-
भारत में बनी ये इस कार की भारत में उतनी डिमांड नहीं है लेकिन विदेशों में इस कार की धूम बरक़रार है पिछले वित्तीय वर्ष में इस कार के कुल 71539 यूनिट्स एक्सपोर्ट किये गए थे .
3 शेवरले बीट-
भले ही जनरल मोटर्स भारत में अगले साल से कारें नहीं बेचेंगे लेकिन उनकी कारें यहाँ पर बनती रहेगी और एक्सपोर्ट होती रहेंगी. पिछले वित्तीय वर्ष में जीएम की बीट के 70969 यूनिट्स भारत से विदेशों में एक्सपोर्ट किये गए थे.
4 निसान माइक्रा-
निसान की माइक्रा को भारत में उतना पसंद नहीं किया गया लेकिन विदेशों में इस कार की काफी डिमांड है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस कार के 70665 यूनिट एक्सपोर्ट किये गए थे.
5 फोर्ड फिगो-
इस लिस्ट में फोर्ड की ये दूसरी कार है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस कार के 49901 यूनिट एक्सपोर्ट किये गए थे.
फोर्ड इंडिया हुंडई को पीछे छोड़कर बनी देश की नंबर 1 कार एक्सपोर्टर
फोर्ड की इन कारों पर मिल रही है 30,000 हजार रूपये तक की छूट
अगले साल से भारत में कारें नहीं बेचेगी जनरल मोटर्स!