फुटबॉल के दीवानो के लिये Nordeus मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी का एक खास तोहफा. Top 11 गेम को स्पोर्ट्स कैटेगरी में रखा गया है. इस गेम में कोई भी यूजर अपने फुटबॉल स्टेडियम को बनाने के साथ साथ अपनी फुटबॉल टीम को क्रिएट कर सकते है.
इसके बाद भी वो चाहे की फुटबॉल के लाइव मैचेस को देखा जाये. तो यूजर के लिये इस तरह की सुविधा भी दी गयी है. काफी सारे मिशन गेम की तरह Top 11 गेम में भी आपको अपना खुद का ट्रेनिंग सेशन बनाने से लेकर अपनी कंपनी की ड्रेस काफी कुछ मॉडिफाई करने का मौक्का मिलता है.
इसके अलावा यदि बात की जाये तो गेम की रेटिंग 4.4 के साथ यह गेम 29 लाख लोगो ने अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल किया हुआ है. इस गेम का अपडेट 24 अप्रैल को आया.
अपडेट वर्जन के साथ आप गेम को लेटेस्ट फंक्शन साथ उपयोग में ले पायेगे. यूजर फीडबैक के आधार पर इसके यूजर इंटरफ़ेस को काफी सिंपल और बेस्ट फुटबॉल गेम बताया है.
Top Eleven : Be a Football Manager गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा.आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
आ गया Aladdin's Adventures World गेम !
क्या है आपकी स्टेटर्जी Tower Defense - Invasion TD !
क्या है एक्शन Modern Combat 5: eSports FPS का !
MORTAL KOMBAT X में आये बेहतरीन मूव्स !
City Mania: Town Building गेम में बिल्ड करे अपना वर्ल्ड !