कोराना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लगभग सभी ऑफिसेज के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जा रही है. वहीं ऐसे में लोगों को काम करने के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ रही है. इस बीच यदि आप एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां उन टॉप 5 लैपटॉप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये के अंदर है और स्पेसिफिकेशन्स भी अच्छे हैं.
1. HP CHROMEBOOK 14
ये विंडोज की जगह Chrome OS पर चलता है. ये उन लोगों के लिए बेहतर है जो वेब सर्फिंग, मेल चेक और वीडियो देखने जैसा काम करना चाहते हैं. इसके साथ ही इसमें 14-इंच (1366 X 768) डिस्प्ले, 1.4GHz, Intel Celeron N3350 प्रोसेसर और Intel HD Graphics 500 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है. इसे फ्लिपकार्ट से 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
2. LENOVO IDEAPAD S145
ये लैपटॉप 15.6-इंच (1920 X 1080) डिस्प्ले के साथ आता है और ये विंडोज 10 Home पर चलता है. ये उन स्टूडेंट्स के लिए काफी बेहतर है, जो बजट में एक बेसिक लैपटॉप चाहते हैं. इसमें 8th Gen Intel® Core™ i7-8565u प्रोसेसर मिलता है. फ्लिपकार्ट से इसे 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
3. LENOVO IDEAPAD 330S
ये लैपटॉप क्लासी डिजाइन, सॉलिड बिल्ड, क्रिस्प नॉन-ग्लॉसी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आता है. साथ ही इसमें 8th-gen Intel Core सीरीज प्रोसेसर मिलता है. इसका बेस मॉडल 4GB रैम और 1TB HDD-बेस्ड स्टोरेज में आता है. इसकी परफॉर्मेंस काफी डिसेंट है. फ्लिपकार्ट से इसे 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
4. LENOVO IDEAPAD 330
ये लैपटॉप IdeaPad 330S का ही ऑल-प्लास्टिक वर्जन है. स्पीड के लिए आप इसके 8GB रैम वेरिएंट को सेलेक्ट कर सकते हैं. ये विंडोज 10 होम पर चलता है और 14-इंच (1920 x 1080) डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 7th जनरेशन AMD A9-9425 APU प्रोसेसर मौजूद है. Amazon पर ये 26,990 रुपये में उपलब्ध है.
5. HP 250 G5
HP के इस लैपटॉप में काफी बेहतर हार्डवेयर मिलते हैं. इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसका वजन 2 किलोग्राम से भी कम है. इसमें 2 GHz Intel® Core™ i3-6006U प्रोसेसर और Intel HD Graphics 520 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है. ये विंडोज 10 Home 64 पर चलता है. इसे ऐमेजॉन से 28,800 रुपये में खरीदा जा सकता है.
24 घंटे के लिए रहेगा PUBG Mobile बंद, जानिये क्या है कारण
आपके मोबाइल में हो सकता है यह वायरस, जल्द करिये डिलीट
Wikipedia खास प्रोजेक्ट SWASTHA के साथ फर्जी खबरों पर लगाएगी रोक