4 जून सुबह की बड़ी ख़बरें

4 जून सुबह की बड़ी ख़बरें
Share:

सभी ओसामावादी NDA के ख़िलाफ़ एकजुट हुए- गिरिराज सिंह
बड़बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब विपक्षी दलों की तुलना अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी. इससे पहले रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने महागठबंधन की तुलना पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से की थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माओवादी, जातिवादी, सामंतवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (NDA) के ख़िलाफ़ एकजुट हो गए हैं. लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए NDA की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी.'

अजय माकन ने कहा, टैंकर माफिया से मिले हुए है केजरीवाल 
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगते हुए कहा है कि केजरीवाल चुनाव से पहले के भाषणों में जोर-जोर से कहा करते थे कि सत्ता में आने के 24 घंटों के अंदर टैंकर माफिया द्वारा किए जाने वाले हजारों करोड़ के पानी के खेल को बंद कर देंगे. माकन ने जल सत्याग्रह के तीसरे दिन अपने विचार व्यक्त किये .माकन ने कहा कि आप सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी केजरीवाल टैंकर माफिया पर लगाम नहीं लगा पाए हैं. उलटे पानी पहुंचाने वाले टैंकरों की सप्लाई कम कर दी है. पिछले वर्ष टैंकरों से 16,668 स्थानों पर पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब इसकी संख्या घटकर 7,768 रह गई है. यानी  8900 स्थानों की जनता को मजबूर होकर टैंकर माफिया से पानी खरीदना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 906 एमजीडी पानी साफ हो रहा. इसके हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति को 210 लीटर पानी यानी 20 बाल्टी पानी प्रतिदिन मिलना चाहिए. परंतु दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि टैंकर माफिया सरकारी अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं.


सीजफायर भारत की मजबूरी- मौलाना मसूद अजहर
रमज़ान के पाक महीने में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर सरकार की मांग को मानते हुए सीजफायर का पालनकरने का आदेश सेना को दिया था मगर इसे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सरकार की मजबूरी का नाम दिया है और जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक जनसभा में कहा कि भारत सरकार को मजबूरी में सीजफायर लागू करना पड़ा है.


सरकार काम करे वरना तेजस्वी तैयार हैं- शत्रुघ्न 
बीजेपी और उसके घटक दलों के खिलाफ लगातार बगावत जारी रखते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है.  शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी और जेडीयू को लेकर कहा है कि वह प्रदेश के विकास के लिए काम करना शुरू करें वरना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जिम्मेदारी उठाने के लिए अब तैयार हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव की तुलना महाभारत के अर्जुन से की और कहा कि अगर आने वाले दिनों में बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने बिहार में लोगों के लिए काम करना शुरू नहीं किया तो अर्जुन के रूप में तेजस्वी यादव अब प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं.

एफबीआई एजेन्ट ने चलाई नाईट क्लब में गोली 
दुर्घटना कब हो जाये ये किसी को पता नहीं इस लिए ही शायद इसे दुर्घटना कहा गया है अब एक एफबीआई एजेन्ट का मजा उस समय एक अन्य शख्स पर भारी पड़ गया जब  बार में डांस करते हुए उसके हाथ से गलती से एक शख्स पर गोली चल गई.  डेनवर के नाइटक्लब में डांस कर रहे एक ऑफ ड्यूटी एफबीआई एजेन्ट ने एक शख्स के पैरों पर गोली चला दी. डेनवर पुलिस के प्रवक्ता सनी जैक्सन ने बताया कि घायल शख्स को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया. एजेंट की पहचान गुप्त रखी गई है. जैक्सन ने आगे बताया कि एजेंट डाउनटाउन नाम के एक नाइटक्लब में करीब रात 12.45 पर डांस कर रहा था तभी उसके बेल्ट से बंधीं बंदूक नीचे गिर गई. बंदूक को उठाते हुए एजेंट से गोली चल गई और सामने खड़े शख्स के पैरों में लग गई.

कैलिफोर्निया में अब मैराथन में गोलीबारी 
अमेरिका की गन नीति पर फ़िलहाल बहस जारी है और इसी बीच कैलिफोर्निया राज्य के सैन डियागो में एक संदिग्ध महिला ने फायरिंग कर दी. वाकिया रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान हुआ. अचानक हुई इस गोलीबारी से सभ घबरा गए और दौड़ में शामिल करीब 4900 लोग तिरर बितर हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया . सैन डियागो पुलिस ने ट्वीट पर जानकारी दी और बताया कि संदिग्ध महिला शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल किसी बात का खतरा नहीं है.

 

राजेश साहनी के परिवार के लिए योगी ने किये ये एलान

रोहिंग्या देश के लिए खतरा, गृह मंत्रालय के राज्यों को कड़े निर्देश

फर्जी वोटर्स मामले में इन आंकड़ों से बदल सकता है चुनाव परिणाम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -