पत्र में पीएम मोदी की हत्या की साजिश
पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाले पत्र ने सबको हिला कर रख दिया है जी हां एक सनसनीखेज पत्र में पीएम मोदी की हत्या की साजिश के इरादे और प्लानिंग लिखी हुई पाई गई है. इस खत का ताल्लुक माओवादी से है जो पीएम मोदी की हत्या की योजना बना बैठे है. पुणे पुलिस ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से 'संबंध' रखने के आरोप में गिरफ्तार पांच व्यक्तियों को पकड़ा है और पुलिस को उन में से एक के घर में कथित रूप से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी राजीव गांधी हत्या कांड की तरह पीएम मोदी की भी हत्या करना चाहते है. पुलिस ने ये बात शुक्रवार को अदालत में कही.
राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के दौरान भी सेना पर हमलें
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के चलते कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है. फ़िलहाल गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के अपने कश्मीर दौरे पर है. दहशतगर्दो ने हंदवाड़ा के हरिल में सेना की टुकड़ी पर अचानक हमला कर दिया दिया सेना यहाँ गश्त पर थी. अचानक हुई इस वारदात में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ. सेना के अनुसार इलाके में तीन से चार आतंकी छुपे होने की खबर है और दो आतंकी सेना के द्वारा मार दिए गए है.
दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कर रहे है नई पारी की शुरुआत
अपनी रफ़्तार से दुनिया लाँघ देने वाले दुनिया के दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट अब किसी बड़े फुटबॉल क्लब से जुड़ कर अपना जलवा बिखेर सकते है. बोल्ट ने कहा कि छोटी टीमों से उन्हें पहले ही बहुत प्रस्ताव आ चुके हैं. फ़िलहाल बोल्ट 10 जून को मैनचेस्टर युनाइटेड के ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में होने वाले सॉकर एड टूर्नामेंट में वर्ल्ड इलेवन के कप्तान के तौर पार मैदान में होंगे. बोल्ट ने प्रशिक्षण के बाद कहा, 'फुटबॉल ऐसा खेल है, जो हमेशा मेरे लिए एक जुनून की तरह रहा है. मैं स्कूल में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता था. मेरे कोचों ने मुझे कभी फुटबॉल खेलने की इजाजत नहीं दी.'
जिग्नेश मेवाणी को लगातार मिल रही है जान से मारने की धमकी
वडगाम से विधायक और गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को फोन पर मैसेज और कॉल कर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फोन और मैसेज कर धमकी देने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी बता रहा है. जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि लगातार तीसरे दिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही जिग्नेश ने इसे सरकारी साजिश करार दिया है और कहा है कि उनकी मौत से BJP का काम आसान हो जाएगा.
FIFA वर्ल्ड कप 2018 के लिए 20 लाख कुत्ते बिल्लियों की बलि
फुटबाल विश्वकप का इतिहास जितना सुनहरा है उतना ही विवादों से भी भरा रहा है और रूस की मेजबानी में 14 जून से FIFA वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत से पहले ही एक और विवाद इस खेल आयोजन से जुड़ गया है. वर्ल्ड कप के सुरु हने में एक हफ्ते से भी कम बाकि है. टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो रूस में FIFA वर्ल्ड कप 2018 के मैचों में कुल 11 शहरों में ख़िताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी .मगर खेल शरू होने से पहले ही फीफा के आयोजन को लेकर रूस सरकार का एक एलान विवाद में आ गया है और मामला अब गरमा गया है. रूस सरकार ने फीफा के शुरू होने से पहले देश के 11 शहरों में 20 लाख स्ट्रीट डॉग्स और बिल्लियों को मारने का आदेश देते हुए 19.5 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया.
इस मंदिर की फर्श पर लेटने से महिलाए हो जाती है प्रेग्नेंट
International Yoga Day : क्या आप जानते है सही मायने में योग क्या है
यूपी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप