कोरोनावायरस के कर्मवीरों को सलाम करने के लिए पूरे देश में रविवार शाम पांच बजे ताली और थाली बजाई गई. सोशल मीडिया में भी इसको लेकर युवाओँ का जोश देखने को मिला. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक लोग ताली, थाली और घंटी बजाने के वीडियों शेयर किए जा रहे हैं. वहीं, रविवार दोपहर से ही ट्विटर पर इसको लेकर कई ट्रेंड चलते रहे जिसमें #5baje5mniute मुख्य रहा. इसके बाद ट्विटर पर #GhantiBajao टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 82000 रु
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ही नहीं विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने भी कोरोना से लड़ाई में शामिल लोगों के हौसला बढ़ाने के लिए शाम पांच बजे ताली बजाई. सिंगापुर के लोगों ने अपने घर के बालकनी में खड़े होकर शाम 5 बजे ताली बजाई. ताकि कोरोनो वायरस महामारी में भारत में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके.
ट्रैफिक चालान भुगतान में इस वजह से मिली राहत
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए 'जनता कर्फ्यू' में भाग लेने के लिए लोगों से आग्रह किया था कि वे उन सभी का आभार व्यक्त करें जो देश को COVID-19 से मुक्त बनाने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं.
A moment of celebration in times of gloom. A Big thankyou to all our life saviours. Words are not enough to express gratitude. Great solidarity at 5:00pm#PrayersForCoronaFreeWorld #5baje5minute #GhantiBajao #clapforourcarers #Covid_19india #JantaCurfew #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/wYAAtDH64V
— Vishesh Khanna (@VisheshKhan) March 22, 2020
पिता के सामने बेटे की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस के भी रोगटे हुए खड़े
जम्मू-कश्मीर : युवाओं को आतंकी बनाने का प्रयास कर रहा था यह शख्स
प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, स्नातक पास करें आवेदन