इन कंपनीयों का विश्व स्मार्टफोन बाजार पर है कब्जा, ग्राहकों के लिए बना चुकी है एक से एक डिवाइस

इन कंपनीयों का विश्व स्मार्टफोन बाजार पर है कब्जा, ग्राहकों के लिए बना चुकी है एक से एक डिवाइस
Share:

अगर आप नही जानते है तो बता दे कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप करने वाली कंपनियां कौन-सी है? वो कौन-सी कंपनियां है जिन्होंने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर पर कब्जा क्या है? कॉउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर की क्वार्टर 2 2019 में टॉप 10 स्मार्टफोन कंपनियों की लिस्ट बनाई है. जानते हैं. दुनियाभर में ऐसी कौन-सी कंपनियां हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप किए और ग्लोबली अपनी जगह टॉप 10 लिस्ट में बनाई. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 


Vivo

इस लिस्ट में छठें नंबर पर अन्य चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo रही. कंपनी का ग्लोबली मार्केट शेयर 7.5 प्रतिशत रहा। इसकी साल दर साल बढ़त 2.1 प्रतिशत रही.

Lenovo

लेनोवो के मार्केट शेयर में मोटोरोला भी सम्मिलित है. 2019 के क्वार्टर 2 के अंत तक इसका मार्केट शेयर 2.6 प्रतिशत रहा. इसकी साल दर साल 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

LG

2019 के क्वार्टर 2 में कंपनी की साल दर साल बढ़त में 18.5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली. LG ने इस लिस्ट में आठवीं स्थान लिया है.HMD इस लिस्ट में 9th पोजीशन पर रही.

Realme 

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी कंपनी को हुआ है, तो वह Realme है. कंपनी ने साल दर साल बढ़त में सबसे ज्यादा 848 प्रतिशत का इजाफा किया है. ग्लोबल शेयर मार्केट में कंपनी का इससे 1.3 प्रतिशत रहा.

Samsung

21.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ साऊथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप किए है. वर्ष दर वर्ष ग्लोबल शिपमेंट्स के मामले में कंपनी ने 7.1 प्रतिशत का इजाफा किया है.

Huawei

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता Huawei है. कॉउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, कंपनी का ग्लोबल शेयर 2019 क्वार्टर 2 के अंत तक 15.8 प्रतिशत रहा. कंपनी ने 4.6 प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष बढ़त के साथ 56.7 मिलियन यूनिट्स शिप की हैं.

Apple

10.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ क्यूपर्टिनो आधारित टेक कंपनी Apple ने तीसरे नमबर पर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप किए. हालांकि, कंपनी को 2019 क्वार्टर 2 में ड्राप देखने को मिला है। 2018 क्वार्टर 2 में कंपनी का मार्केट शेयर 11.3 प्रतिशत था.

Xiaomi

2019 क्वार्टर 2 में वर्ष दर वर्ष 0.9 प्रतिशत की मार्जिनल बढ़त के साथ Xiaomi के गलबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है. इसका ग्लोबल मार्केट शेयर इस क्वार्टर में 9 प्रतिशत रहा.

Oppo

इस लिस्ट में नंबर 5 पर चीन की कंपनी Oppo रही. कंपनी का 2019 के दूसरे क्वार्टर के अंत तक मार्केट शेयर 8.1 प्रतिशत रहा. इसकी साल दर साल ग्रोथ 2 प्रतिशत गिरी है.

Vodafone के इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डाटा, कीमत है बहुत कम

अगर ऐपल डिवाइस में ऑन छोड़ा ब्लूटूथ तो, फोन नंबर की सुरक्षा को लेकर हो सकती है यह परेशानी

IBM ने 1 लाख कर्मचारीयों को जॉब से निकाला, मामला पहुचा कोर्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -