नई दिल्लीः बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई देश की टॉप 10 कंपनियों की सूची से बाहर हो चुकी है। बैंक के शेयर की कीमत में 5.50 फीसद की भारी गिरावट के कारण बैंक के मार्केट वैल्यू में जबरदस्त कमी आई है। बीएसई पर बैंक का एक शेयर 256 रुपये के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय तो एसबीआई के एक शेयर की कीमत 9.32 फीसद तक घटकर 245.62 रुपये के स्तर तक आ गई। यह बैंक के शेयर का 52 हफ्तों का सबसे निम्न स्तर है।
एसबीआई के शीर्ष दस कंपनियों की लिस्ट से बाहर होने के बाद बजाज फाइनेंस ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। बजाज फाइनेंस 2,31,525.18 करोड़ रुपये के वैल्युएशन के साथ लिस्ट में दसवें स्थान पर है। सबसे अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 100 कंपनियों की सूची में एसबीआई अब 11वें स्थान पर फिसल गया है। एम-कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है। कंपनी का एम-कैप 8,27,287.28 करोड़ रुपये पर है। इसके बाद टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्थान आता है। टीसीएस की बाजार हैसियत 7,72,878.68 करोड़ रुपये है। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष दस कंपनियों में शुमार हैं।
इंडियाबुल्स ने लक्ष्मी विलास बैंक पर आरबीआई की पाबंदियों पर कही यह बात
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल में विनिवेश की तैयारी में सरकार
RBI का बड़ा फैसला, अब एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट