नई दिल्ली। भारत में वर्ष 2016 के दौर में अफगानिस्तान और इराक से भी अधिक बम धमाके हुए हैं। दरअसल वर्ष 2016 में भारत में 406 ब्लास्ट हुए। यह बात नेशनल बाॅम्ब डाटा सेंटर की रिपोर्ट में सामने आई है। इस तरह की घटनाओं में आईईडी और आॅर्डिनेंस एक्सप्लोसिव से किए जाने धमाके भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इराक में इस दौरान 221 वारदात हुईं। दरअसल एनबीडीसी ब्लास्ट की जांच हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को कार्य दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जो डाटा सामने आया है उसमें पाकिस्तान को द्वितीय क्रम दिया गया है और वर्ष 2016 में पाकिस्तान में करीब 161 बम धमाकों की घटनाऐं हुई हैं। अफगानिस्तान में 132, तुर्की में 92, थाईलैंड में 71, दक्षिण अफ्रीका में 63, सीरीया में 56 बम धमाके हुए हैं। इतना ही नहीं मिस्त्र में 42 धमाके हुए और बांग्लादेश में 29 वारदातें हुईं।
राहुल का आरोप ब्लास्ट करने वालों की मदद कर रहे केजरीवाल
Video : सीरिया बम हमलों के बीच मासूम को मिली नई जिंदगी
लाहौर में बम धमाके में 8 लोगो की मौत, कई लोग घायल