लंदन : ईएफएल कप के सेमीफाइनल के पहले लेग में टोटेनहम हॉटस्पर ने मंगलवर को चेल्सी को 1-0 से मात दी। इस सेमीफाइनल मुकाबले का दूसरा लेग 22 जनवरी को खेला जाएगा।
सस्पेंस खत्म, हिन्दुस्तान में ही खेला जाएगा IPL, इस दिन होगा पहला मैच
ऐसा रहा मुकाबला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन चेल्सी को एक स्ट्राइकर की कमी खली। चेल्सी के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी ने इस मैच के शुरुआती ग्यारह में ओलिवर जिरू को शामिल नहीं किया जबकि अल्वारो मोराटा तो मुकाबले के लिए चुनी गईटीम का भी हिस्सा नहीं थे।
'विराट सेना' ने खोलें अब पाकिस्तानियों के मुंह, पाक पीएम इमरान और अख्तर ने दिया बड़ा बयान
इन्होने किये शानदार गोल्स
जानकारी के लिए बता दें चेल्सी ने अधिक समय तक गेंद अपने नियंत्रण में रखी लेकिन मैच का पहला और एकमात्र गोल मेजबान टीम ने किया। 26वें मिनट रैफरी ने वीएआर की मदद से टोटेनहम को पेनाल्टी दी जिसे गोल में बदलकर इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने मेजबान टीम को दूसरे लेग से पहले महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। मिडफील्डर एंगोलो कान्ते और युवा विंगर केलम हसन-ओदोई अपनी टीम के लिए गोल नहीं दाग पाए। दूसरा हाफ भी रोमांचक रहा और चेल्सी के डिफेंडर आंद्रेस क्रिस्टेनसन को बराबरी का गोल करने का एक बेहतरीन मौका मिला।
भारतीय ब्लाइंड टीम को सहायता प्रदान करेगी भारतीय फुटबॉल टीम
विश्व क्रिकेट में शामिल हुई एक और नई टीम
एएफसी एशियन कप : थाईलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर यह बोले सुनील छेत्री