मैकबुक प्रो के टच बार वेरिएंट के लिए आया टच बार पियानो एप्प

मैकबुक प्रो के टच बार वेरिएंट के लिए आया टच बार पियानो एप्प
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में एप्पल का खास मैकबुक प्रो भारत में लांच हुआ था. पहले मैकबुक के लेटेस्ट वर्जन को लांच किया गया उसके बाद मैकबुक के टच बार वाले वर्जन को लांच किया गया. एप्पल की यह नई तकनिक लोगो को बहुत पसंद भी आ रही है. अब इस नई  तकनिक यानि मैकबुक प्रो के टच बार से जुड़े एप्प भी बाजार में आने लग गए है.

फिलहाल अभी तक कई एप्प्स आये जो टच बार से म्यूजिक और DJ को शानदार तरीके से कंट्रोल करने में मदद करते है. लेकिन अब एक ऐसा एप्प आया है जो पियानो का रियल एक्सपीरियन्स देता है. हाल ही में नई 'टच बार पियानो' एप्प लांच की गई है जो इसमें लगी टच बार पर पियानो कीज डिस्प्ले करेगी और आपको इस लैपटॉप पर ही पियानो का अनुभव देगी.

एप्प डेवलपरों का कहना है कि इस एप्प के जरिए यूजर स्ट्रिंग्स और ड्रम्स भी प्ले कर सकते है. इसके अलावा साउंड में भी कई तरह के बदलाव करने में यह एप्प यूजर की मदद करेगी. हालाँकि अभी आधिकारिक लांच इस एप का होना है लेकिन जल्द ही उम्मीद है कि यह आप सभी के लिए उपलब्ध हो जायेग .

कॉल ड्राप को लेकर होगी टेलीकॉम कंपनियों की जियो के साथ बैठक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -