गुरदासपुर: हर दिन देश में बढ़ रहे जुर्म और घटनांओं के सिलसिले आज इतने अधिक हो चुके है कि सबके चेहरे पर बस एक ही सवाल है कि क्या आज अपने घर में रहना सुरक्षित है भी या नहीं. वहीं जम्मू से अमृतसर की तरफ जा रही यमुना एक्सप्रेस गुरदासपुर में धारीवाल के खुंडा बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान बस की स्पीड 100 से अधिक बताई जा रही है. हादसा इतना दर्दनाक था कि 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए 18 लोगों में से 9 को अमृतसर रेफर कर दिया गया है.जम्मू निवासी महिला लक्ष्मी की तो एक बाजू अलग हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही थाना धारीवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. धारीवाल के थाना प्रभारी मंजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने बस को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच करने के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
बस चालक मौके से फरार: जंहा अभी तक इस बात का पता चला है कि जम्मू से अमृतसर की तरफ जा रही जमुना एक्सप्रेस की टूरिस्ट बस में डेढ़ सौ सवारियों बैठी हुई थीं. बस सुबह 8:15 बजे गुरदासपुर के बस स्टैंड से निकली. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि बबरी बाईपास के पास जाकर बस चालक ने स्पीड बढ़ा दी. बस जब धारीवाल के खुंडा बाईपास पर पहुंची तो एकदम से अनियंत्रित हो गई और आगे जाकर पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. रेडक्रॉस के वॉलंटियर्स द्वारा मरीजों के लिए चाय पानी का इंतजाम किया गया. उधर, बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
बिखरती सरकार को बचाने के लिए कमलनाथ की मांग, कहा- 22 विधायकों के सामने ही हो फ्लोर टेस्ट
योगी सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
कांग्रेस पर फूटा सिंधिया का गुस्सा, कहा- मेरी दादी को ललकारा गया, पिता पर झूठे आरोप लगाए गए