टोयोटा ने अपने एसयूवी फॉर्चूनर को फुल मॉडल चेंज के साथ पेश किया है। इस नई फॉर्चूनर में डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 25.92 लाख रुपये से शुरू होकर 31.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। टोयोटा की यह एसयूवी ज्यादा बड़ी, स्टाइलिश और लग्जरी दिखती है। इसकी खासियत जानने के लिए पढ़े रिव्यू-
फीचर-
1.इंटीरियर को भी प्रीमियम लुक देने की पूरी कोशिश की गई है।
2.सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
3.इसमें एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्वेंशल एंड पैडल शिफ्टर्स, एलईडी हेड और टेल लैंप्स मौजुद हैं।
4.नैविगेशन से लैस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
5.कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट और डाउनहिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।
6.यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी, जिसमें से फैंटम ब्राउन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज बिल्कुल नए कलर्स हैं।
7.2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरियंट दिए गए हैं।
8.दोनों टू वील ड्राइव ऑप्शन के साथ हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
9.डीजल इंजन के साथ 4 वैरियंट्स दिए गए हैं।
10.टू वील ड्राइव के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन है और फोर वील ड्राइव के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।
मुकाबला-
नई फोर्ड एंडेवर के आने के बाद इसकी बिक्री में काफी कमी आई थी और एंडेवर ने काफी हद तक मार्केट कैप्चर कर लिया। लेकिन फिर भी फोर्ड की एंडेवर इसे तगड़ा मुकाबला देगी।
मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एस-क्लास की दो सुपर लग्ज़री कार,जाने इसकी खासियत
महिंद्रा ने दिया किसानों को शानदार तोहफा
जानिए हुंडई क्रेटा में क्या-क्या होगें बदलाव