वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी FT-4X कार का कॉन्सेप्ट न्यूयार्क में चल रहे मोटर शो के दौरान पेश किया। बता दे कि टोयोटा की इस कार को कैलिफोर्निया केल्टी स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा यह SUV टोयोटा के नए ग्लोबल आर्किटैक्चर C-प्लेटफॉर्म पर आधारित भी है। आइए जाने इसकी खासियत-
1.इसका बॉक्सी डिजाइन इसकी खासियत कही जा सकती है।
2.इसकी ड्राइविंग पॉजिशन को ऑफरोडिंग के हिसाब से सेट किया है।
3.ऑफरोडिंग के लिए ही इसमें ख़ास टायर मिलेंगे।
4.कार में इंटरग्रेटेड गो प्रो कैमरा दिया गया है।
5.इसका इंजन दमदार हो सकता है साथ ही यह 4X4 व्हील ड्राइव के साथ आएगी।
6.कार में लो रेंज का गियरबॉक्स दिया जाएगा जिसका फायदा यह होगा कि ऑफ रोडिंग का अच्छा अनुभव मिलेगा।
जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
जानिए होंडा की अफ्रीका ट्विन भारत में कब होगीं लॉन्च
क्या आप जानते है हुंडई eon के नई स्पोर्ट्स एडिशन की खासियत