भारतीय बाजार में Toyota Glanza और 2019 Hyudai Venue हाल ही में लॉन्च हुई हैं. Toyota Glanza के कई फीचर्स Maruti Suzuki Baleno फेस्टलिफ्ट से लिए गए हैं. यह प्रीमियम हैचबैक Toyota Motor Corporation और Suzuki Motor Corporation के बीच हुई साझेदारी के तहत लॉन्च की गई है. वहीं, Hyundai Venue कंपनी की भारत में पहली सबसे छोटी SUV है. इस नई SUV में कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है. आज हम आपको Toyota Glanza और Hyudai Venue के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से
Detel Tashan स्पीकर में होगा ये ख़ास फीचर, जानिए रिव्यु
पावर के लिए Toyota Glanza में 1197सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन BS-6 नार्म्स को फॉलो करता है. इसका G MT वेरिएंट का इंजन 6000 आरपीएम पर 89.7 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. जबकि, G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स का इंजन 6000 आरपीएम पर 82.9 की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं, इसका G MT वेरिएंट का इंजन 4400 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स का इंजन 4200 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. Toyota Glanza में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है. Toyota Glanza के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS+EBD+BA, Total Effective Control Technology बॉडी, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Toyota Glanza के बेस वेरिएंट (Toyota Glanza G MT) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,21,900 रुपये है, जो V CVT वेरिएंट पर 8,90,200 रुपये तक जाती है.
AC के बारे में इन बातों का रखे ध्यान
अगर बात करें Hyundai Venue चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की पावर और 4000 आरपीएम पर 11.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6MT से लैस है।Hyundai Venue में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम के साथ ISOFIX जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. Toyota Glanza के बेस वेरिएंट (Toyota Glanza G MT) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,21,900 रुपये है, जो V CVT वेरिएंट पर 8,90,200 रुपये तक जाती है.
दिमाग पढ़ने वाली चिप हुई लॉन्च, जानिए खासियत
Huawei Week sale में इन स्मार्टफोन पर मिलेगी बेस्ट डील और ऑफर