टोयोटा ने निर्माण किया इको-फ्रेंडली इंजन

टोयोटा ने निर्माण किया इको-फ्रेंडली इंजन
Share:

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जापान की एक वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने नया बेहतरीन 1.5-लीटर इंजन का निर्माण किया है। इसमें कम ईंधन की खपत होने के साथ-साथ यह प्रदूषण को भी रोकने में मदद करेगा। कंपनी इको-फ्रेंडली इंजन को सबसे पहले अपनी Yaris कार में देगी। इस इंजन में 63 किलोवाट (84 hp) से 82 किलोवाट (111 hp) की पावर से जनरेट करेगा और इसकी अधिकतम टॉर्क 136 Nm की होगी।

इंजन से कार को 0 से 100 km/h (62 mph) की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 11 सेकण्ड्स का ही वक्त लगेगा। उम्मीद है कि कंपनी मार्च तक इस इंजन को अपनी Yaris कार में देना शुरू कर देगी।

जानिए इस इंजन की क्या है खासियत -

-इंजन में नए पिस्टन्स होने के साथ-साथ एक नए प्रारुप में डिजाइन किया गया हैं।

-इसमें एग्जॉस्ट-गैस रीसर्कुलेशन सिस्टम लगाया गया है जो कम तापमान होने की स्थिति में कार को स्टार्ट रखने में सहायता करेगा।

-इसमें कंबस्शन चैम्बर लगाया गया है जो हवा और इंधन को मिक्सचर करने में सहाय़ता करेगा।

जल्द ही होंडा कंपनी भारत में लांच करेगीं नई कार

रिलायंस ला सकती है अपनी कैब सर्विस

बजाज ने लांच किया पल्सर RS 200 का नया मॉडल

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -