अमृतसर : शहर में एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मरने की खबर है। वहीं चार लोग घायल हैं। हादसा अमृतसर के वल्ला नहर पर हुआ। हादसे की वजह एक्सल टूटने को बताया जा रहा है। शनिवार सुबह वल्ला नहर पर ट्रैक्टर-ट्राली के अगले पहिए का एक्सल टूट गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्ट्रर नहर में जा गिरा।
हिमाचल प्रदेश में तेजी से फ़ैल रहा स्वाइन फ्लू, अलर्ट जारी
ये है मृतक और घायल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में हरबड, अर्जुन, शिव प्रसाद निवासी छतीसगढ़ और राम केवल, राम प्रसाद निवासी यूपी है शामिल हैं। वहीं इस हादसे में रिंकू, सुनील, बलबीर और गगनदीप जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से मृतको के शव बाहर निकाले।
इन धाकड़ फीचर के साथ आता है यह फ़ोन, कीमत 7 हजार रु से भी कम
नहर में जा गिरा ट्रैक्टर
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव फतेहगढ़ शुक्र चक्क में सी-मैक्स कंपनी का प्लांट है। सभी मजदूरों ने बसंत एवेन्यू एक कोठी में आज लेंटर डालना था। सभी मजदूर प्लांट से लेंटर डालने का सामान लेकर आ रहे थे। सुबह करीब 9 बजे ट्रैक्टर वल्ला नहर के नजदीक पहुंचा तो अचानक अगले टायर का एक्सल टूट आया और बेकाबू ट्रैक्टर सामान और पाइप समेत नहर में जा गिरा। ट्रैक्टर रिंकू नाम का युवक चला रहा था।
सैमसंग के इस धाँसू फोन की कीमत में 13 हजार रु की कटौती
गांव में घुसकर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, मिनटों में लग गया लाशों का ढेर
कमरे में माँ बना रही थी गैर मर्द के साथ संबंध, देखते ही गुस्से से लाल हुआ बेटा और...