कानपुर: कानपुर में हुए भयावह सड़क हादसे में कई परिवारों की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गईं। जी दरअसल फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन कर खुशी-खुशी घर लौट रहे कई परिवार के लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है यहाँ ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जी दरअसल कानपुर के जिलाधिकारी विशाखजी ने 26 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की पुष्टि की है। जी हाँ और उन्होंने कहा है कि घायलों का उपचार चल रहा है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expresses condolences over tractor accident in Kanpur pic.twitter.com/j7Z48wzETb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2022
इसी के साथ कानपुर के डीएम ने हादसे की जांच का भी ऐलान किया है। जी दरअसल देर रात तक मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा और राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ के जवानों की मदद ली गई। आपको बता दें कि कानपुर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य को लेकर ट्वीट कर कहा कि, 'पुलिस प्रशासन के साथ ही पीएसी और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायलों का हाल जाना और उपचार के लिए व्यवस्था का भी जायजा लिया है।'
आपको बता दें कि यूपी पुलिस की ओर से ट्वीट कर ये भी कहा गया है कि, 'पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कानपुर के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। पुलिस मुख्यालय के अधिकारी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एडीजी जोन, आईजी रेंज और एसपी कानपुर प्रशासन के साथ घायलों और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं।' दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि, 'किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9454404916 पर संपर्क किया जा सकता है।'
ऐसी खबर है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिसके बाद उसमें सवार ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए। वहीं इस हादसे में मरने वालों में 11 महिलाएं शामिल हैं जबकि 11 बच्चों का जीववन भी इस हादसे की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को कानपुर रेफर किया गया है।
इंडोनेशिया: स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 127 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ