पलवल : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 87 स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी में हुई गांव धतीर निवासी नरेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में मंगलवार को पलवल-सोहना रोड पर नरेंद्र का शव रखकर परिजनों व अन्य ने यातायात जाम कर दिया. जाम करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई.पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया.
बता दें कि गत 26 अगस्त की रात को धतीर गांव में नरेंद्र सिंह के भाई जगत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसे दस गोलियां मारी गई थी.जगत सिंह की हत्या के मामले में 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 को मामले से बाहर कर दिया था . इस पर मृतक जगत सिंह के भाई नरेंद्र ने पुलिस से अपनी जान का खतरा बताते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. लेकिन अब नरेंद्र की भी हत्या हो जाने से परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और रोड जाम कर दिया.
उल्लेखनीय है कि सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर डीएसपी अभिमन्यु लोहान, एसएचओ सदर सुमन कुमार,पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया. पुलिस ने लोगों से कहा कि यदि किसी आरोपी पर शक है, तो पुलिस दोबारा से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. करीब आधे घंटे के बाद जाम खोल दिया गया.
यह भी देखें
सौ साल की बुढ़िया से किया दुष्कर्म