चेन्नई: जिले के चेंगम के पास एसयूवी और राज्य सरकार की एक बस की भीषण टक्कर हुई। इस दुर्घटना में असम के 5 श्रमिकों सहित सात लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने कहा है कि सोमवार रात को तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से यहां आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी कार की टक्कर हो गई। कार में तकरीबन 11 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर श्रमिक थे।
SUV में सवार 11 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जख्मियों को तिरुवन्नामलाई के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतकों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस, नारायण सेठी और चालक पुनीत कुमार के अलावा कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हो गई है।
खबरों का कहना है कि वे सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी की यात्रा के उपरांत लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बस के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, केस दर्ज किया जा चुका है।
आगे की अपडेट जारी है.....
'हम कोरोनाकाल में खिचड़ी चुराने वालों में से नहीं हैं', उद्धव पर जमकर बरसे CM शिंदे
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले CM बघेल का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा फायदा
पति को टिकट मिला तो भड़कीं कांग्रेस MLA, बोलीं- 'यह ठीक नहीं...'