विशाखापत्तनम: सोमवार यानी 15 अगस्त को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था, उसी दिन शाम को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, गुंटूर में सोमवार की शाम एक सड़क हादसे में चार स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मीडिया को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार में दो लड़कियों समेत कुल चार लोग सवार थे। पुलिस ने बताया है कि चिलकालुरिपेटा के रास्ते में नेशनल हाईवे (NH)-16 पर उनकी कार तुम्मलापलेम गांव में एक लॉरी से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक़्त दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि, ‘लॉरी का एक टायर फट जाने की वजह से वह सड़क पर खड़ी हुई थी। इसी बीच विजयवाड़ा से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने पीछे से लॉरी को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार लोगों की मौत हो गई।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन की शिनाख्त काकीनाडा के रहने वाले चैतन्य पवन, विजयवाड़ा के निवासी गौतम रेड्डी और विशाखापत्तनम की सौम्यिका के रूप में की गई है। हालांकि, चौथी पीड़िता की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। प्रथिपाडु पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पूर्व पीएम अटलजी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
16 घंटे तक महिला टीचर के घर क्या करते रहे SDM, मुंह छुपकर निकले बाहर.. निलंबित