अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात (20 जुलाई) को एक दुखद हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सरखेज-गांधीनगर (एसजी) राजमार्ग पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर तीन वाहनों की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। गुजरात पुलिस ने जानकारी दी है बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार देर रात करीब 1.15 बजे हुई है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | An accident took place at the ISKCON flyover on Sarkhej-Gandhinagar (SG) highway. pic.twitter.com/r4r9ghl3VF
— ANI (@ANI) July 20, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि 'हिट-एंड-रन' के इस मामले में एक जगुआर कार शामिल थी। कार के ड्राइवर की पहचान सत्या पटेल के रूप में हुई है, उसे भी चोटें आईं हैं। इस हादसे के बाद इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक एसयूवी पीछे से डंपर से टकरा गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही लग्जरी कार दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद वहां जमा भीड़ पर चढ़ गई, मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे।
MP में हो रही चीतों की मौत से टेंशन में आई शिवराज सरकार, CM ने बुलाई बैठक
चन्द्रमा के बारे में कितना जानता था प्राचीन भारत, मिशन चंद्रयान-3 के बीच जानिए इतिहास की बातें
बंगाल में पीएम आवास योजना में भी हो गया घोटाला! कोलकाता हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश